नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे.
बता दें कि आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव से पहले राजनीतिक दलों तथा उनके उम्मीदवारों के लिए जारी की जाने वाली विशेष गाइंडलाइंस है, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होता है। आदर्श आचार संहिता के दौरान तमाम राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना होता है। बता दें कि संविधान का अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग को ये शक्ति देता है कि वो अन्य चुनावों के साथ-साथ संसद और राज्य विधान मंडलों के चुनावों का भी संचालन करे।
आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इसके लागू होने पर कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिनसे सांप्रदायिक तनाव फैलता हो या फिर घृणा उत्पन्न हो। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को ये ध्यान रखना चाहिए कि विरोधियों की आलोचना उनकी नीतियों, कार्यक्रम, पिछले रिकॉर्ड तथा कार्य तक ही सीमित रहे। इस दौरान किसी भी उम्मीदवार पर निजी हमले करने की मनाही होती है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…
काशी के जिस घर में मंदिर मिला है, उसमें रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया कि…
गिरिराज सिंह ने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस और उसके साथी दलों ने कभी…