Advertisement

Lok Sabha Election 2024: चुनाव के ऐलान के साथ ही लागू हो गई आचार संहिता, जानें क्या होगा बदलाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे. आदर्श आचार संहिता क्या होती है? बता दें कि आदर्श आचार संहिता (Model […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के ऐलान के साथ ही लागू हो गई आचार संहिता, जानें क्या होगा बदलाव
  • March 16, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे.

आदर्श आचार संहिता क्या होती है?

बता दें कि आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव से पहले राजनीतिक दलों तथा उनके उम्मीदवारों के लिए जारी की जाने वाली विशेष गाइंडलाइंस है, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होता है। आदर्श आचार संहिता के दौरान तमाम राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना होता है। बता दें कि संविधान का अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग को ये शक्ति देता है कि वो अन्य चुनावों के साथ-साथ संसद और राज्य विधान मंडलों के चुनावों का भी संचालन करे।

आदर्श आचार संहिता के निर्देश?

आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इसके लागू होने पर कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिनसे सांप्रदायिक तनाव फैलता हो या फिर घृणा उत्पन्न हो। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को ये ध्यान रखना चाहिए कि विरोधियों की आलोचना उनकी नीतियों, कार्यक्रम, पिछले रिकॉर्ड तथा कार्य तक ही सीमित रहे। इस दौरान किसी भी उम्मीदवार पर निजी हमले करने की मनाही होती है।

Advertisement