Lok Sabha Election 2024: CM साय आज कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मूल मंत्र, इन जिलों का करेंगे दौरा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं का दौरा भी तेज है. लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को बालौद के दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मूल मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद CM साय आज दूसरी बार बालोद […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: CM साय आज कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मूल मंत्र, इन जिलों का करेंगे दौरा

Shiwani Mishra

  • March 27, 2024 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं का दौरा भी तेज है. लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को बालौद के दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मूल मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद CM साय आज दूसरी बार बालोद आ रहे हैं. सियासी मायने से CM साय का यह दौरा बेहद ही खास बताया जा रहा है.Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों  पर उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haribhoomi
देश में लोगसभा चुनाव का माहौल है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सभी पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में भी जुटी हुई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय का आज बुधवार को बालोद दौरे पर रहेंगे.ऐसे में बता दें कि जिले के ग्राम सुरेगांव में CM साय कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे. CM साय विधानसभा स्तरीय सभा से लोकसभा चुनाव के प्रचार करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज मुख्यमंत्री साय अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मूल मंत्र देंगे.

इन जिलों का करेंगे दौरा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च को शंखनाद कर दिया है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की मतदान है. पहले चरण के चुनाव में मात्र एक सीट बस्तर में वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सात सीटों यानी कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी.

Coconut Cream: बनाना चाहते हैं अपने त्वचा को मुलायम तो घर पर बनी इस नारियल क्रीम का करें इस्तेमाल, ऐसे बनाए

Advertisement