नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं का दौरा भी तेज है. लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को बालौद के दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मूल मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद CM साय आज दूसरी बार बालोद […]
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं का दौरा भी तेज है. लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को बालौद के दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मूल मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद CM साय आज दूसरी बार बालोद आ रहे हैं. सियासी मायने से CM साय का यह दौरा बेहद ही खास बताया जा रहा है.
देश में लोगसभा चुनाव का माहौल है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सभी पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में भी जुटी हुई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय का आज बुधवार को बालोद दौरे पर रहेंगे.ऐसे में बता दें कि जिले के ग्राम सुरेगांव में CM साय कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे. CM साय विधानसभा स्तरीय सभा से लोकसभा चुनाव के प्रचार करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज मुख्यमंत्री साय अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मूल मंत्र देंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च को शंखनाद कर दिया है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की मतदान है. पहले चरण के चुनाव में मात्र एक सीट बस्तर में वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सात सीटों यानी कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी.