नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी की जा सकती है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए […]
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी की जा सकती है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संभवत: परसों तक लिस्ट परसों तक फाइनल हो जाएगा. हालांकि, येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि अंतिम फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही लेना है.
बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस सूची में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों का नाम था. जिनमें 34 केंद्रीय मंत्री को टिकट दिया गया. पहली सूची में 28 महिलाओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही सूची में 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद चालू हुआ Namo App अभियान, जानें पीएम ने कितना दिया डोनेशन