September 17, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election 2024: आज बीजेपी-कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों पर होगा मंथन

Lok Sabha Election 2024: आज बीजेपी-कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों पर होगा मंथन

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : March 11, 2024, 7:48 am IST

नई दिल्लीः 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव प्रचार तेज करने के साथ ही सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई हैं. 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दोबारा बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी जाएगी. खबर है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी हो सकती है, जिसमें 150 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं.

मंथन करेगी कांग्रेस चुनाव समिति

बता दें इधर, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज अपनी प्रस्ताव बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी।। इसके बाद चयनित उम्मीदवार शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि कर सकते हैं।

हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संगठन की कार्यप्रणाली का हवाला देकर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का मन बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, इनमें छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं। राजस्थान से पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, सीपी जोशी और महेश जोशी जैसे नामों समेत सभी 25 सीटों पर वार्ता होनी है।

यह भी पढ़ें – Today’s Weather update: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, IMD का नया अपडेट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन