Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी BJP में शामिल

भोपाल/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को लगातर झटके मिलना जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सुरेश पचौरी आज भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भगवा पार्टी में शामिल हुए. […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी BJP में शामिल

Tuba Khan

  • March 9, 2024 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को लगातर झटके मिलना जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सुरेश पचौरी आज भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भगवा पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान राज्य के सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे

गांधी परिवार से रहे है करीबी

बता दें कि सुरेश पचौरी कभी गांधी परिवार के सबसे खास लोगों में शामिल थे. कांग्रेस में पचौरी के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने उन्हें तीन बार राज्यसभा का सदस्य बनाया. वे पहली बार साल 1990 से 96 तक राज्यसभा सदस्य रहे, फिर दूसरी बार 1996 से 2002 और तीसरी बार साल 2002 से 2008 तक संसद के उच्च सदन में सदस्य बने. पचोरी दो बार दो बार केन्द्र में मंत्री रहे. इसके अलावा वे युवा कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के भी प्रदेश अध्यक्ष रहे.

शिवराज चौहान ने ये कहा

सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने पर एमपी के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे. कांग्रेस के एक-एक नेता पार्टी नेतृत्व से परेशान होकर भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे.

Coriander Water: धनिया का पानी करता है कई बीमारियों को दूर, जानें इसके कई फायदे

Advertisement