Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें सूची

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल राज्य के सियासी संग्राम में कूद गई हैं। पल्लवी पटेल तथा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें सूची

Arpit Shukla

  • April 13, 2024 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल राज्य के सियासी संग्राम में कूद गई हैं। पल्लवी पटेल तथा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

सुभाष पटेल को मिला टिकट

पल्लवी पटेल तथा ओवैसी गठबंधन में प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम फॉमूले को ध्यान में रखा गया। बता दें कि इस सूची में एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम है। पीडीएम मोर्चा की तरफ से जारी लिस्ट में बरेली लोकसभा सीट से सुभाष पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

इनको मिला टिकट

इसके अलावा फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, हाथरस लोकसभा सीट से जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से मुस्लिम उम्मीदवार हाफिज मोहम्मद मोबीन, भदोही से प्रेम चंद्र बिंद, फतेहपुर सीट से राम किशन पाल तथा चंदौली लोकसभा सीट से जवाहर बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

पल्लवी पटेल और AIMIM का गठबंधन

पल्लवी पटेल ने सपा से गठबंधन टूटने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने एलान किया था, जिसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन किया और अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब में उनहोंने पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) मोर्चा बनाया। बता दें कि पल्लवी पटेल ने कुर्मी बहुल सीटों पर प्रत्याशी उतारकर भाजपा और समाजवादी पार्टी की राह में रोड़े खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-

RJD Manifesto: तेजस्वी यादव ने जारी किया घोषणापत्र, जनता से किए ये वादे

Advertisement