लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कनेनौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वो कन्नौज लोकसभा सीट से कल यानी 25 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रोें के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई।
खबरों के मुताबिक, इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान मेें उतर सकते हैं। सपा प्रमुख ने यहां से अपनी भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सबकी निगाहें नामांकन के आखिरी दिन 25 अप्रैल पर टिकी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप की जगह अखिलेश यादव अपना नामांकन कर कन्नौज से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आज कन्नौज के बड़े समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों के साथ अखिलेश यादव की मीटिंग हुई। जिसमें सभी ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी को लेकर फिर से विचार करने को लेकर आग्रह किया। सभी ने कहा अखिलेश यादव अपनी परम्परागत सीट को लेकर विचार करें और ख़ुद ही यहां से चुनाव लड़ें।
इस बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि वो चाचा रामगोपाल और शिवपाल यादव से बात करके इस पर फैसला करेंगे। खबरों के मुताबिक, अखिलेश ने कहा कि आप लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस मामले पर विचार किया जा सकता है। जिसके बाद से अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
रोता दिखा संदेशखाली में महिलाओं पर जुल्म ढहाने वाला शाहजहां, BJP ने कहा निकल गई हेकड़ी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…