नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. कुशवाहा ने कहा कि हम इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. मैंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की है, फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
कुशवाहा का यह बयान शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आया है. तेजस्वी यादव ने कुशवाह संग बैठक के बाद कहा था कि क्या बात हुई, यह बताना जरूरी नहीं है. हर चीज एक दिन में तय नहीं होती. गाड़ी धीरे-धीरे ही आगे बढ़ती है. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुशवाहा एनडीए का दामन छोड़ आरजेडी में जा सकते हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के संबंध अच्छे नहीं हैं. एेसे में दोनों के रास्ते जुदा हो सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि अभी बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने लोजपा के लिए 40 में से 7 पर चुनाव लड़ने का दावा किया था.पारस ने कहा थआ कि लोजपा ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो वह इस बार भी उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा था कि एनडीए के घटक अब तक सीट बंटवारे को लेकर कोई बात हुई ही नहीं है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को अमित शाह और नीतीश कुमार ने एेलान किया था कि राज्य में बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) 2019 लोकसभा चुनावों में बराबर सीटों पर लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि एनडीए के सहयोगी दलों (एलजेपी और आरएलएसपी) को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी, आरएलएसपी और लोजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि अब एनडी में जद(यू) भी शामिल हो गया है.
देखें वीडियो:
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…