नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चल रहे गौतम गंभीर आागामी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली संसदीय सीट से मीनाक्षी लेखी के कामकाज से काफी खफा है और वह उनको दोबारा टिकट देने के मूड में नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी गौतम गंभीर को नई दिल्ली से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाएगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को भी बीजेपी से टिकट मिल सकता है.
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से जो रिपोटर्स मिल रही हैं उनके अनुसार मीनाक्षी लेखी का प्रदर्शन निराशाजनक है, संसदीय क्षेत्र के लोग मीनाक्षी लेखी के कामकाज से खुश नहीं है इसलिए पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली से टिकट नहीं देने का फैसला किया है.
बीजेपी नेता के मुताबिक, टीम इंडिया के क्रिकेटर खासे लोकप्रिय हैं, वह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे, गंभीर हर वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है, बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे. बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बीजेपी में शामिल होने और झारखंड से किसी सीट से टिकट देने की बात कर रही है. बीजेपी नेता के मुताबिक, एमएस धोनी और गौतम गंभीर को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी अपना स्टार प्रचारक बना सकती है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…