नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चल रहे गौतम गंभीर आागामी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली संसदीय सीट से मीनाक्षी लेखी के कामकाज से काफी खफा है और वह उनको दोबारा टिकट देने के मूड में नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी गौतम गंभीर को नई दिल्ली से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाएगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को भी बीजेपी से टिकट मिल सकता है.
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से जो रिपोटर्स मिल रही हैं उनके अनुसार मीनाक्षी लेखी का प्रदर्शन निराशाजनक है, संसदीय क्षेत्र के लोग मीनाक्षी लेखी के कामकाज से खुश नहीं है इसलिए पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली से टिकट नहीं देने का फैसला किया है.
बीजेपी नेता के मुताबिक, टीम इंडिया के क्रिकेटर खासे लोकप्रिय हैं, वह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे, गंभीर हर वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है, बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे. बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बीजेपी में शामिल होने और झारखंड से किसी सीट से टिकट देने की बात कर रही है. बीजेपी नेता के मुताबिक, एमएस धोनी और गौतम गंभीर को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी अपना स्टार प्रचारक बना सकती है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…