नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान मार्च में हो सकता है और पूरे देश में आम चुनाव अप्रैल से मई के बीच में हो सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. पूरे देश में 6-7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोट डाले जाएंगे. जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा, देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसका मतलब है नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी लोक-लुभावन योजना या प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं कर सकती. 543 सदस्यों वाली लोकसभा में फिलहाल बीजेपी के 282, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 05 और अन्य पार्टियों के 212 सांसद हैं. 2019 के आम चुनावों से 17वीं लोकसभा का गठन होगा.
गौरतलब है कि 2014 का लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुआ था, जिसके लिए 7 अप्रैल से लेकर 12 मई 2014 तक वोट डाले गए थे. यह उस वक्त देश में सबसे लंबा चलने वाला चुनाव था. इस चुनाव में 8,251 उम्मीदवारों ने वोट डाले थे. 9 चरणों के चुनावों को मिलाकर 66.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो आम चुनावों के इतिहास में सबसे ज्यादा है.
2014 के चुनावों में वोटों की गिनती 989 केंद्रों पर की गई थी. चुनाव के नतीजों का ऐलान 16 मई 2014 को हुआ था. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को 336 सीट मिली थीं, जिसमें बीजेपी को 31.0 प्रतिशत वोट मिले थे. एनडीए का वोट शेयर 38.5 प्रतिशत था. 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार नसीब हुई थी. यूपीए गठबंधन ने कुल 59 सीटें जीती थीं. कांग्रेस का वोट शेयर 8.1 प्रतिशत रहा था.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…