नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली सीट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में देश की 182 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे खास बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गांधीनगर से वर्तमान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सांसद हैं. अब पार्टी ने आडवाणी के लोकसभा क्षेत्र से अमित शाह को चुनावी मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को पिछले लोकसभा चुनाव से ही पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया है. पिछले चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था. इसके बाद आडवाणी को पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया. वहीं आडवाणी ने भी पिछले सालों में राजनीति से दूर ही रहे. इससे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अब लालकृष्ण आडवाणी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. यह सीधे तौर पर उनके राजनीति से संन्यास की ओर संकेत कर रहा है. अब आडवाणी राजनीति में नहीं दिखेंगे. बीजेपी की जारी 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लालकृष्ण आडवाणी की वर्तमान सीट गांधीनगर से इस बार अमित शाह को उतारा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने अमेठी से टिकट दिया गया है.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…