Lok Sabha Election 2019: अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले चंद्रबाबू नायडू बीजेपी विरोधी फ्रंट तैयार करने की कवायद में जुटे हैं. इससे पहले महागठबंधन बनाने की कोशिशें करीब नाकामयाब हो चुकी हैं. अब बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने का जिम्मा आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उठाया है.
नई दिल्ली. तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा विरोधी दल बनाने के लिए 22 नवंबर को दिल्ली में बैठक करने का ऐलान किया है. चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी विरोधी सभी दलों को इस बैठक में शामिल होने की अपील की है. अपने रिवरफ्रंट आवास पर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत के साथ बैठक के बाद नायडू ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से यहां आए थे.
नायडू ने 19 या 20 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं और 22 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में हिस्सा लें. इस बैठक में भाजपा के खिलाफ फ्रंट को मजबूती देने और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. चंद्रबाबू नायडू पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से भी मुलाकात की थी.
https://youtu.be/EWYx8oOWuSo
चंद्रबाबू नायडू पिछले हफ्ते दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अबदुल्ला मुलाकात कर चुके हैं. देवगौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं. देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा. इसके साथ ही उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं में मोदी सरकार पर लग रहे दखल देने के आरोपों पर चिंता व्यक्त की थी. नायडू ने कहा कि सीबीआई मुश्किल में है, आरबीआई पर भी हमला हो रहा है, ईडी, इनकम टैक्स का विपक्षियों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.