Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2019: जम्मू-कश्मीर में लोगों को कैसे मिलेगा नरेंद्र मोदी सरकार के आरक्षण मास्टर स्ट्रोक का फायदा, पढ़िए इंडिया न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2019: जम्मू-कश्मीर में लोगों को कैसे मिलेगा नरेंद्र मोदी सरकार के आरक्षण मास्टर स्ट्रोक का फायदा, पढ़िए इंडिया न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के मुद्दों का हल करने की कोशिश में जुटी हुई है. गुरुवार को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने कश्मीर से जुड़े तीन ऐतिहासिक फैसले किए है जिनमें आरक्षण नीति में बदलाव करना शामिल हैं.

Advertisement
Lok Sabha Election 2019
  • March 2, 2019 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में हर चुनौती से निपटने की तैयारी में है. हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट ने तीन बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट के इन तीनों फैसलों से जम्मू कश्मीर में दूरगामी परिणाम सामने आएंगे. कैबिनेट ने कश्मीर के लिए आरक्षण नीति में बदलाव के लिए संविधान के आर्टिकल 370 में संशोधन का सबसे अहम फैसला किया है.

कैबिनेट के इस फैसले की खास बात ये है कि अब इंटरनेशनल बार्डर पर पर रहने वाले लोग यानी जम्मू, कठुआ और सांबा में रहने वाली आबादी, जो क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और शेलिंग का दंश झेल रही है, उसे सरकारी नौकरियों के आरक्षण में 3 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. जो इसके पहले सिर्फ लाइन ऑफ कंट्रोल पर रहने वाली आबादी को मिलता था. लेकिन अब बात बराबरी की हो गई. इसके अलावा एससी को 8% और एसटी को 10% पदोन्नति में आरक्षण को लाभ मिलेगा, जो पहले नहीं मिलता था. पूरे राज्य में 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा, जैसे देश के बाकी हिस्सों को मिलेगा.

इस फैसले को जम्मू की जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की कुल जनसंख्या 1.25 करोड़ है और सिर्फ जम्मू की 54 लाख. इसमें 62.55 फीसदी हिंदू, 33.45 % मुस्लिम, 3.30% सिख और 0.70 % बौद्ध हैं. सरहद के पास लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने का नरेंद्र मोदी सरकार का ये कदम लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उन लोगों पर किसी मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं है जो इन्हें उपेक्षित रखे हुए थे.

Rahul Gandhi Rachi Rally: कांग्रेस की रांची रैली में गरजे राहुल गांधी कहा- वायुसेना का पैसा चुरा कर अंबानी का पॉकेट भर रहे हैं प्रधानमंत्री

Pakistani Air force Pilot Shahaz ud Din Mob Lynched: कहानी पाकिस्तानी पायलट शाहजुद्दीन की, जिसे अपनों ने ही भारतीय समझ कर मॉब लिंचिंग कर दी

Tags

Advertisement