मुंबई। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसका फैसला आज कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) तथा एनसीपी की बैठक में होगा। महाराष्ट्र को लेकर इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की मीटिंग होने वाली है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता शामिल होंगे। बता दें कि इंडिया गठबंधन के दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारों की चर्चा शुरू कर दी है। सबसे पहले रविवार को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस तथा आरजेडी के नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। इसके बाद दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को बैठक हुई।
महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर यह बैठक 1 बजे से होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जल्द ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बड़ी बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी। 14-15 जनवरी के बीच दिल्ली में महाविकास अघाड़ी की बैठक होने वाली है, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। इसमें सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सोमवार को हुई मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई। हालांकि, अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है, लेकिन दोनों पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है। खबरों के अनुसार दिल्ली में आप को 4 और कांग्रेस को तीन सीटों पर बात बन सकती है. वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ में 50-50 के फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है। हालांकि, इसके साथ ही आप ने गुजरात में एक, हरियाणा में तीन तथा गोवा में एक सीट की मांग की है। अब 11 या 12 जनवरी को मीटिंग होगी, जिसमें अंतिम फैसला हो सकता है।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…