Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया लोकसभा उपचुनाव की मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती

यूपी के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया लोकसभा उपचुनाव की मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. जानकारी के अनुसार मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. इसके अलावा सुबह 10 बजे तक तीनों सीटों पर शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे.

Advertisement
लोकसभा उपचुनाव की मतगणना
  • March 14, 2018 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. जानकारी के अनुसार मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. इसके अलावा सुबह 10 बजे तक तीनों सीटों पर शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे. मतगणना की निगरानी के लिए सुरक्षा व्यव्स्था कड़ी कर दी गई है और सीसीटीवी के जरिए पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी. बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था

दोनों ही सीटों पर इस बार 2014 के चुनावों के मुकाबले मतदान प्रतिशत काफी गिरा है. गोरखपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में 47.45 फीसदी वोट पड़े हैं वहीं फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. स बार मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई जिसके परिणामस्वरूप वोटिंग प्रतिशत कम रहा. दोनों ही सीटों के लिए सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इ

इस बाद दोनों सीटों पर बीएसपी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन चर्चाओं का विषय रहा. मायावती की अगुवाई में बीएसपी ने पहली बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया. इससे पहले कांशीराम और मुलायम सिंह यादव का गठबंधन चर्चाओं में रहा था जो कि 25 साल पहले हुआ था. 5 विधानसभा सीटों वाली फूलपुर लोकसभा बीएसपी और एसपी के नेताओं के वर्चस्व वाली सीट कही जाती रही है. हालांकि अब आगे क्या होना है यह वोट काउंटिंग के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन जिस तरह वोटरों की दिलचस्पी कम हुई है उससे बीजेपी को नुकसान के संकेत माने जा रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों के वक्त लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वोट किया था जिसमें केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ को भारी जीत मिली थी.

आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी में दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव संपन्न, गोरखपुर में 47.45 और फूलपुर में 37.39 फीसदी वोटिंग

Tags

Advertisement