Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उप-चुनाव: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव

उप-चुनाव: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव

नई दिल्ली; चुनाव आयोग ने 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 26 जून को होगी। आयोग ने पंजाब के संगरूर यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीट पर उपचुनाव कराने […]

Advertisement
उप-चुनाव
  • May 26, 2022 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली; चुनाव आयोग ने 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 26 जून को होगी। आयोग ने पंजाब के संगरूर यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी।

वही रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

वही त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्माकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे। दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। राघव चड्ढा ने राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी और उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी।

 

य़ह भी पढ़े;

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

 

Advertisement