Advertisement

Monsoon Session: विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है जहां मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बवाल देखने को मिल रहा है. 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में एक दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. शुक्रवार यानी आज भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई जहां सदन शुरू […]

Advertisement
Monsoon Session: विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा
  • July 28, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है जहां मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बवाल देखने को मिल रहा है. 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में एक दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. शुक्रवार यानी आज भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई जहां सदन शुरू होने के साथ ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा को विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन में भारी हंगामा देखा गया. गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है और लगातार संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है.

स्थगन प्रस्ताव नोटिस

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. राज्यसभा सांसद मनोज झा, राघव चड्ढा, रंजीत रंजन, सैयद नसीर हुसैन, जेबी माथेर, डॉ वी सिवादासन और संदीप पाठक ने मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है.

प्रह्लाद जोशी ने साधा निशाना

वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, ”वे (विपक्ष) शांति से चर्चा में हिस्सा नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते. हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आए.” जब भी जरूरत होगी हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि (मणिपुर के संबंध में) सच्चाई सामने आए, तो इससे बेहतर कोई मंच नहीं है। यह (संसद)”

Advertisement