Lok Sabha 2019 Elections: तेलंगाना के निजामाबाद में लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर पर नहीं बल्कि EVM से ही होगा. यहां चार चार EVM से होने वाले मतदान की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग के आला अधिकारियों ने राज्य प्रशासन के साथ अहम बैठकें हुई इस बीच सीनियर उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अगुआई में गई निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित राज्य के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर हालात का जायज़ा लिया. बताते चले की इससे पहले इस राज्य में बैलेट पेपर से मतदान कराया गया है.
नई दिल्ली: जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव 2019 की डेट नजदीक आ रही है वैसे ही सभी पार्टियों को बेचैनी बढ़ रही है. ऐसे में हमेशा ईवीएम और बैलट पर चुनाव कराने को लेकर चर्चा बनी रहती है. इस क्रम में साफ हो गया है कि तेलंगाना के निजामाबाद में लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर पर नहीं बल्कि EVM से ही होगा. यहां चार-चार EVM से होने वाले मतदान की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग के आला अधिकारियों ने राज्य प्रशासन के साथ अहम बैठकें कीं. इस दौरान सीनियर उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अगुआई में गई निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित राज्य के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर हालात का जायज़ा लिया.
इसके साथ हा निर्वाचन आयोग ने कहा कि निजामाबाद के रिटर्निंग अफसर यानी निर्वाचन अधिकारी को मतदान इंतज़ाम की समुचित निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगा जाएगाखास बात इसका जिम्मा निर्वाचन अयोग का ही है. सोमवार और मंगलवार को चले बैठकों के दौर में राज्य के अन्य क्षेत्रों में होने वाले चरणबध्द मतदान कर इंतज़ाम पर भी विस्तार से चर्चा हुई. दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर पर मतदान होगा वही बाकि भारत में चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे.
बताते चले की साल 1996 और 2010 में हुए चुनाव में भी यहां बैलेट पेपर से ही मत डाले गए थे ऐसे में इस साल यहां नए तरीके से चुनाव होने वाले है. गौरतलब है कि हाल के पंचायत चुनाव में भी बैलेट पेपर से ही यहां मतदान हुआ था.
भारत में चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे. सभी चरणों के मतदान खत्म होने के बाद गिनती होगी और 23 मई को इसके परिणाम घोषित किए होंगे. ऐसे में सभी सभी के दिमाग में यही प्रश्न चल रहा है कि इस भारत की सत्ता किसके हाथों में जाएगी.