नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च से 8 मार्च के बीच हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तय समय पर होंगे और देरी का कोई कारण नहीं है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग 5 से 8 मार्च के बीच चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों का ऐलान भी 5 मार्च को हुआ था, जिसमें 9 चरणों में वोट डाले गए थे.
सभी पार्टियां खुद को सभी राज्यों में बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटी हुई हैं. कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, सपा और अन्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं. इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होंगे. पिछले 2 लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा के चुनाव होते रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होगा.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का होता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा नवंबर में भंग हो चुकी है और 6 महीने के भीतर यानी मई में चुनाव आयोग को यहां चुनाव कराने होंगे. लेकिन एक साथ चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी होगी. अगर विधानसभा भंग नहीं होती तो इसका 6 साल का कार्यकाल 16 मार्च 2021 को खत्म होगा. वहीं सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को खत्म हो जाएगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 1 जून, 18 जून और 11 जून को खत्म होगा.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…