नई दिल्ली. लोकतंत्र के चुनावी महाकुंभ का ऐलान हो चुका है. बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने जमीनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है. जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गंगा यात्रा और सांची संवाद जैसे अभियानों की शुरुआत कर चुकी हैं.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में 28 मार्च से रैलियों को संबोधित करेंगे. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 लोकसभा सीटों पर 22 राज्यों में रैलियों को संबोधित किया है. अब बीजेपी बड़े स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि पीएम मोदी शुरुआत में उन क्षेत्रों में रैलियां करेंगे, जहां 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.
इन नेताओं को मिली प्रचार की कमान: बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज टीमों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार अभियान की अंतिम तैयारियों में लगे हुए हैं. पार्टी का केंद्रीय आलाकमान प्रादेशिक संगठन के साथ मिलकर पीएम मोदी और अन्य प्रचारकों के साथ मिलकर कार्यक्रम का ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है.
चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही विभिन्न रैलियों के जरिए पीएम मोदी 100 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर लोगों से अपनी मन की बात कह चुके हैं. अमित शाह ने भी 45 सीटों पर रैलियां की हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल्द ही लोगों से संवाद करेंगे.
बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. उनका दावा है कि पीएम बीजेपी के कैंपेन का लोगों से बहुत समर्थन मिला है. पार्टी ने महासंपर्क अभियान, मेरा परिवार, बीजेपी परिवार और विजय संकल्प रैली जैसे कैंपेन के जरिए 10 करोड़ लोगों तक अपनी बात पहुंचाई है.
गौरतलब है कि 11 अप्रैल से 19 मई तक देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी. 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग 11 अप्रैल को, 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को, 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को, 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग 19 मई को होगी.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…