नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (NDA) में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह के आवास पर हुए इस बैठक में रामविलास पासवान के साथ-साथ लोजपा सांसद चिराग पासवान और भाजपा महासचिव सह बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में सीट बंटवारे पर बातचीत हुई. बातचीत के बाद किसी भी पक्ष से कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बैठक में सीट बंटवारे के मामले पर दोनों दलों में गतिरोध अब भी जारी है. बताते चले कि दो दिन पहले लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सीट बंटवारे में होती देरी पर भाजपा को आड़े हाथों लिया था.
पासवान और अमित शाह के बीच हुई यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है. दो दिन पहले ही लोजपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले चिराग पासवान ने ट्वीट कर भाजपा को घुड़की दिखाई थी. रामविलास पासवान के पुत्र और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा था कि टीडीपी और रालोसपा के जाने के बाद एनडीए गठबंधन कमजोर पड़ा है. यदि समय रहते सीट बंटवारे पर फैसला नहीं लिया गया तो इससे नुकसान होगा. चिराग के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रालोसपा के बाद अब लोजपा भी भाजपा का साथ छोड़ सकती है.
गुरुवार को दोनों पार्टी अध्यक्ष के बीच होने वाली मुलाकात पर एनडीए गठबंधन का भविष्य टिका है. गौरतलब हो कि लोजपा और भाजपा के बीच विवाद का कारण सीट बंटवारा है. लोजपा पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस बार अभी तक सीट बंटवारे पर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है. दूसरी ओर चिराग पासवान के ट्वीट के बाद भाजपा महासचिव और बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव ने चिराग पासवान से मुलाकात की थी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…