Lohardaga Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड की लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आजसू की नीरु शांति भगत से 17295 वोटों से आगे

Lohardaga Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. अभी तक के शुरुआती रूझानों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर उरांव आजसू की नीरु शांति भगत से 13646 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के सुखदेव भगत तीसरे नंबर चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक कांग्रेस के रामेश्वर उरांव को 41124 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुखदेव भगत को अभी तक 22426  वोट और आजसू के नीरु शांति भगत को 27478 वोट मिले हैं. महज चंद घंटों में ही सैंकड़ों उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हो जाएगा.

Advertisement
Lohardaga Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड की लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आजसू की नीरु शांति भगत से 17295 वोटों से आगे

Aanchal Pandey

  • December 23, 2019 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Lohardaga Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. अभी तक के शुरुआती रूझानों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर उरांव आजसू की नीरु शांति भगत से 17295 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के सुखदेव भगत तीसरे नंबर चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक कांग्रेस के रामेश्वर उरांव को 46749 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुखदेव भगत को अभी तक 24591 वोट और आजसू के नीरु शांति भगत को 29454 वोट मिले हैं. महज चंद घंटों में ही सैंकड़ों उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हो जाएगा. चुनाव परिणाम आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड मे रघुबर दास की आगुवाई में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है नहीं. या फिर कांग्रेस-झामुमो के नेतृत्व वाला महागठबंधन चुनाव जीतने में सफल रहेगा.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 81 सीटों की झारखंड विधानसभा सीटों में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को रूझानों में पूर्ण बहुमत मिल गया है. रुझानों के मुताबिक जेएमएम 29, कांग्रेस 14 और राजद 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी 24, आजसू 4, जेवीएम 3, एनसीपी 1, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 1 और निर्दलीय 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि 10-15 सीटों पर महागठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बना हुआ है. 

झारखंड की वीवीआईपी सीटों में एक लोहरदगा विधानसभा सीट के बारे में हम पूरा लेखा-जोखा लेकर आए हैं. लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के रामेश्वर उरांव, बीजेपी के सुखदेव भगत और आजसू के नीरु शांति भगत के बीच कड़ी टक्कर है.लोहरदगा सीट झारखंड की अहम सीटों में से एक रही है. इस सीट पर हमेशा से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है. ओबीसी, अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाली इस सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ मानी जाती है. कांग्रेस लगातार विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल करती रही है. इस वर्ष लोहरदगा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस वर्ष लोहरदगा सीट पर करीब 65.17 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में लोहरदगा सीट पर करीब 67.75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. वहीं वर्ष 2009 में इस सीट पर 58.99 फीसदी वोट पड़े थे.

लोहरदगा सीट पर कांग्रेस और आजसू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है. हालांकि बीजेपी ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. कांग्रेस ने इस सीट से अपने दिग्गज नेता रामेश्वर उरांव, आजसू ने नीरु शांति भगत और बीजेपी सुखदेव भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो आजसू के कमल किशोर भगत ने कांग्रेस के उम्मीदवार को महज 592 वोटों के अंतर से हराया था. लोहरदगा सीट पर इससे पहले आजसू और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी आजसू और कांग्रेस में से किसका खेल बिगाड़ती है. आजसू बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही है जिसने विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से नाता तोड़ लिया था.

Ranchi Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड के हाई वोल्टेज सीट रांची पर पूर्व बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और जेएमएम के महुआ मांझी के बीच कड़ी टक्कर, देखें वोट काउंटिंग में कौन आगे-पीछे

Dhanwar Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड की हाईप्रोफाइल सीट धनवार पर पूर्व सीएम झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी आगे भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद पीछे

Tags

Advertisement