Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: अंबेडकरनगर में तेज म्यूजिक से लड़की बेहोश, कांवड़ियों से भिड़े लोग, हुई पत्थरबाजी

यूपी: अंबेडकरनगर में तेज म्यूजिक से लड़की बेहोश, कांवड़ियों से भिड़े लोग, हुई पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में कांवड़ के तेज म्यूजिक के लड़की के बेहोश हो जाने से नाराज लोकल लोग कांवड़ियों से जा भिड़े जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक क्षेत्र में पत्थरबाजी भी हुई. पुलिस ने 50 से 60 अंजान लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

Advertisement
kanwar yatra
  • August 16, 2018 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के टांडा में कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार रात की है जब तेज म्यूजिक चलाने को लेकर लोग कावंडियों पर बरस पड़े. दरअसल क्षेत्र में एक बीमार लड़की कांवड़ियों के तेज म्यूजिक के चलते बेहोश हो गई. फैजाबाद के डीआईजी ओंकार सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है.

लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने कांवड़ियों से म्यूजिक की आवाज धीमी करने को कहा तो वे बात मानने की जगह म्यूजिक को और तेज कर जोरों से जयकारा लगाने लगे. जिसके बाद  विवाद बढ़ और पत्थरबाजी शुरु हो गई जो कि लगभग आधे घंटों तक चली.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को अलग किया. आईपीसी की कई धाराओं के तहत 50 से 60 अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि कांवड के समय में हर साल इस तरह के विवाद होते रहते हैं. इस बार भी कांवडियों के उत्पात की कई खबरें आई हैं. हाल ही में दिल्ली के मोती नगर में एक कार के गलती से कांवडियों से लग जाने पर उन्होंने कार को तोड़ दिया था जिसके बाद कई लोगों के गिरफ्तार भी किया गया था.

बाबू खान को मिली कांवड़ लाने की सजा, मुस्लिम युवाओं ने पीटकर मस्जिद से भगाया

दिल्ली के मोतीनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान कार तोड़फोड़ में गिरफ्तार कांवड़िया इलाके का नामी चोर निकला

Tags

Advertisement