श्रीनगर. कश्मीर में पहली बार अपेक्षा को विपरीत क्षेत्रिए लोगों ने आतंकियों पर पत्थरबाजी की. दरअसल अल-कायदा की कश्मीर यूनिट के सरगना जाकिर मूसा समेत कुछ आतंकी त्राल के नूरपुरा में जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड की ब्रांच को लूटने के इरादे से आए थे. ऐसे में गुस्साए लोगों ने उनपर पत्थर फेंके तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और लगभग 97 हजार रुपये लूटकर भाग निकलने में कामयाब रहे. वहीं लूट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज के अनुसार जाकिर मूसा दो अन्य आतंकियों के साथ बैंक में घुसा और लगभग 97 हजार रुपये लूट लिए. जाकिर मूसा पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य था. पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके के त्राल क्षेत्र में हुई इस लूट में लोगों का आतंकियों पर पत्थरबाजी करना चौंकाने वाला था. बता दें कि अल कायदा ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि उसने अपनी कश्मीर यूनिट के लिए जाकिर मूसा को प्रमुख के रूप में चुना है और यूनिट को अंसार घावातुल हिंद नाम दिया गया है. वहीं सुरक्षा बल जाकिर मूसा को लंबे समय से ढूंढने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को दोपहर दो बजे आतंकियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और सबसे पहले सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने की कोशिश की. अपने चेहरों को नकाब से ढंके हुए आतंकियों ने घुसते ही कैश काउंटर पर रखे करीब एक लाख रुपये समेटे और गोलीबारी करते हुए भागने लगे. जिसके बाद लोगों ने उन्हें देखा और पत्थरबाजी शुरू कर दी.
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर
आतंकी हाफिज सईद की पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार परवेज मुशर्रफ
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…