Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में बैंक लूट रहे आतंकियों पर लोगों ने की पत्थरबाजी, जाकिर मूसा भी था शामिल

कश्मीर में बैंक लूट रहे आतंकियों पर लोगों ने की पत्थरबाजी, जाकिर मूसा भी था शामिल

जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड की त्राल की ब्रांच लूटने के इरादे से आए तीन नकाबपोश आतंकियों में से एक अल-कायदा की कश्मीर यूनिट के सरगना जाकिर मूसा भी था. लोगों की पत्थरबाजी के बावजूद आतंकी 97 हजार रुपये लूटकर भाग निकले.

Advertisement
terrorist bank robbery
  • December 5, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगर. कश्मीर में पहली बार अपेक्षा को विपरीत क्षेत्रिए लोगों ने आतंकियों पर पत्थरबाजी की. दरअसल अल-कायदा की कश्मीर यूनिट के सरगना जाकिर मूसा समेत कुछ आतंकी त्राल के नूरपुरा में जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड की ब्रांच को लूटने के इरादे से आए थे. ऐसे में गुस्साए लोगों ने उनपर पत्थर फेंके तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और लगभग 97 हजार रुपये लूटकर भाग निकलने में कामयाब रहे. वहीं लूट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज के अनुसार जाकिर मूसा दो अन्य आतंकियों के साथ बैंक में घुसा और लगभग 97 हजार रुपये लूट लिए. जाकिर मूसा पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य था. पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके के त्राल क्षेत्र में हुई इस लूट में लोगों का आतंकियों पर पत्थरबाजी करना चौंकाने वाला था. बता दें कि अल कायदा ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि उसने अपनी कश्मीर यूनिट के लिए जाकिर मूसा को प्रमुख के रूप में चुना है और यूनिट को अंसार घावातुल हिंद नाम दिया गया है. वहीं सुरक्षा बल जाकिर मूसा को लंबे समय से ढूंढने में लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को दोपहर दो बजे आतंकियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और सबसे पहले सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने की कोशिश की. अपने चेहरों को नकाब से ढंके हुए आतंकियों ने घुसते ही कैश काउंटर पर रखे करीब एक लाख रुपये समेटे और गोलीबारी करते हुए भागने लगे. जिसके बाद लोगों ने उन्हें देखा और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर

आतंकी हाफिज सईद की पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार परवेज मुशर्रफ

https://www.youtube.com/watch?v=0k3rHhZdRFs

Tags

Advertisement