देश-प्रदेश

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लिया बदला, सर्जिकल स्ट्राइक 2 में मार गिराए 3 पाकिस्तानी जवान, जानिए ये 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली.  भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्‍तानी सेना के तीन जवानों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिकों को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेना ने शनिवार को सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए चार भारतीय जवानों की मौत का बदला लिया है. इंटेलीजेंस सूत्रों के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तानी सेना के तीन जवानों को मौत के घाट उतार दिया. भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक जवान घायल भी हुआ है. इससे पहले भारतीय जवानों ने जम्मू-कश्मीर के झांगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी स्नाइपर को ढेर किया था. जानें सर्जिकल स्ट्राइक की 10 खास बातें…

1. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा के 400 मीटर भीतर तक घुस आए और भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया. शहीद हुए सैन्यकर्मियों की पहचान मेजर मोहकर प्रफुल्ला अम्बादास, लांस नायक गुरमैल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह के रूप में हुई है.

2. 32 साल के मेजर अंबादास महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती अवोली मोहरकार को छोड़ गए हैं. 34 साल के लांस नायक गुरमैल पंजाब के अमृतसर के निवासी थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी कुलजीत कौर और एक बेटी छोड़ गए. 30 साल के लांस नायक कुलदीप सिंह पंजाब के भटिंडा के गांव कॉरेणा के रहने वाले थे. कुलदीप सिंह अपने पीछे पत्नी जसप्रीत कौर और बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. वहीं 30 वर्षीय सिपाही परगट सिंह हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती रमनप्रीत कौर और एक बेटा छोड़ गए हैं.

3. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सेना ने 48 घंटों के भीतर मुंहतोड़ जवाब दिया. 25 दिसंबर 2017 को भारत ने अपने चार सैनिकों की शहादत का पाकिस्तान से बदला लिया. सोमवार रात भारत ने पुंछ के पास रावलाकोट सेक्टर में जवाबी फायरिंग में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने एलओसी को पार किया, बॉर्डर के उस पार गए और तीन पाकिस्तान सेना के जवानों को मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक फायरिंग में एक पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुआ.

4. सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान सेना के जवानों को ही निशाना बनाते हुए हमला किया गया. सेना ने एलओसी पार जाकर आईडी प्लांट किए, इस दौरान तीन पाकिस्तानी सैनिकों के साथ क्रॉस फायरिंग भी हुई.

5. इससे 15 महीने पहले भी भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत ने 28- 29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

6. पहली सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान के समर्थन में चलने वाले आतंकी कैंप और आतंकियों को निशाना बनाया गया था. उसमें 38 आतंकवादियों और पाक सेना के दो जवान भी मारे गए थे.

7. सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ दिनों पहले उरी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ही भारत ने कायरों की तरह हमला करने वाले आतंकियों को सबक सिखाने का मन बना लिया था. भारत के जांबाज सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया.

8. उस समय रात के बारह बजे पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर 4 और 9 पैरा के 25 कमांडो सवार होकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दाखिल हुए थे. नियंत्रण रेखा के पार हेलिकॉप्टर ने इन जवानों को एक सुनसान जगह उतार दिया. पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आशंका के बीच इन कमांडोज ने तकरीबन तीन किलोमीटर का फासला रेंग कर तय किया. देश में तबाही मचाने के लिये यहां आतंकियों के लॉन्च पैड्स भिंबर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में स्थित थे.

9. उस रात सेना ने हमला करने के लिए कुल छह कैंपों का लक्ष्य रखा था. हमले के दौरान इनमें से तीन कैंपों को पूरी तरह तबाह कर दिया. कमांडोज तवोर और एम-4 जैसी राइफलों, ग्रेनेड्स, स्मोक ग्रेनेड्स से लैस थे. साथ ही उनके पास अंडर बैरल ग्रेनेड लॉंचर, रात में देखने के लिए नाइट विजन डिवाइसेज और हेलमेट माउंटेड कैमरा भी थे.

10.  कमांडोज ने आतंकियों पर ग्रेनेड से हमला किया. अफरा-तफरी फैलते ही भारतीय जवानों ने स्मोक ग्रेनेड के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की और देखते ही देखते 38 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. हमले में पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी मारे गए थे. 10- रात साढ़े बारह बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन को साढ़े चार बजे तक खत्म कर लिया गया. दिल्ली में इस ऑपरेशन की तैयारी सेना मुख्यालय में रात आठ बजे से ही हो गई थी.

LOC पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक ढेर: पाक मीडिया

परिवार से मुलाकात पर बोले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, कुलभूषण जाधव के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, ऐसा लगा जैसे प्राप्त निर्देशों के अनुसार बोल रहे थे जाधव

Aanchal Pandey

Recent Posts

WPL 2025: ये मैदान होंगे टूर्नामेंट के मेज़बान, क्या बड़ौदा में होगा फाइनल?

Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…

1 hour ago

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक, जानें इस साल भारत का पूरा क्रिकेट शेड्यूल

Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…

1 hour ago

रोड पर बचाओगे जान तो मिलेगा पुरस्कार, एक्सिडेंट पर आया कैशलेस स्कीम, होगा मुफ्त में इलाज

Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…

2 hours ago

दिल्ली में ओवैसी का खतरनाक खेल! एक और दंगे के आरोपी को दिया विधानसभा का टिकट

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…

2 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार, फ्री की रेवड़ी बांटने के लिए हैं पैसा, न्यायाधीशों को नहीं

Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…

2 hours ago

गर्लफ्रेंड ने की ऐसी जगह से बाल हटाने की डिमांड, प्रेमी हो सकते हैं नाराज, पढ़कर उड़ जाएंगे होश

मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…

2 hours ago