LPG Diesel Petrol Price Hike: कोरोना महामारी से जूझते देशवासियों पर महंगाई की मार पड़ती दिख रही है. दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़त के साथ अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 769 रुपये हो गई हैं. इसके पहले सिलेंडर की कीमत 719 रुपये थी. यह कीमत आज से ही देशभर में लागू हो जाएगी. गैंस सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.
बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम पिछले एक हफ्ते से बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. यही नहीं देश के कई शहरों में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार करता दिख रहा है. जल्द ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. कच्चे तेल की कीमतें भी लगातार मजबूत हो रही है. हालांकि भारत में पेट्रोलियम की कीमत भारत में आने वाले कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करती है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.34 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर चल रहे हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…