नई दिल्ली. एससी/एसटी एक्ट में संशोधन करने वाले जस्टिस एके गोयल को लेकर एनडीए में दलित नेता नाराज हैं. बीजेपी के दलित सांसदों और मंत्रियों ने हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान के घर मीटिंग कर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के चेयरमैन बनाए गए जस्टिस एके गोयल को हटाने की मांग की थी. इसके साथ ही दलित एट्रोसिटी एक्ट को मजबूत करने के लिए मानसून सत्र में ही अध्यादेश लाकर सख्त कानून पास करने की मांग की थी. अब राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एससी/एसटी एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
एससी/एसटी को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अब दलितों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अगर नौ अगस्त से पहले हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो दलित सेना मजबूरन सड़क पर उतरेगी. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी कोई भी निर्णय ले सकती है. केंद्र सरकार को मानसून सत्र में ही एससी/एसटी एक्ट को मजबूती देने वाला अध्यादेश लाकर कानून पास करना चाहिए.
चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी ने बीजेपी को इस आश्वासन पर समर्थन दिया था कि वह दलित/आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा करेगी. अगर ऐसा नहीं होता तो एलजेपी कोई भी निर्णय ले सकती है. हालांकि, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. उन्होंने दलितों के लिए काफी काम किया है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस गोयल और जस्टिस यूयू ललित की दो सदस्यीय पीठ ने इसी साल 20 मार्च को एससी/एसटी एक्ट पर फैसला सुनाया था जिसमें इसके दुरुपयोग को लेकर फिल्टर लगाने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिये थे.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. इसके बाद देशभर में दलित सड़कों पर उतरे थे. इस दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी. अब एनडीए के करीब 25 दलित सांसदों ने रामविलास पासवान के आवास पर मीटिंग कर मोदी सरकार से मानसून सत्र में इस एक्ट पर अध्यादेश लाने की मांग की थी. इसके साथ ही एससी/एसटी एक्ट पर फैसला देने वाले जस्टिस एके गोयल को सेवानिवृत्ति के बाद एनजीटी का चेयरमैन बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी. वहीं राम विलास पासवान ने मांगें पूरी नहीं होने पर 9 अगस्त को फिर दलितों का भारत बंद बुलाया है.
SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण देगी बिहार की नीतीश कुमार सरकार
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…