पटना, बिहार की राजनीति में एक बड़ी घटना सामने आई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता पार्टी का आज लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में विलय (LJD-RJD) हो गया है. शरद यादव ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम आज अपनी पार्टी का राजद में विलय कर दिया.
बता दे कि शरद यादव पहले जनता दल यूनाइटेड का हिस्सा थे. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने के वक्त शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. लेकिन इसके बाद नीतीश कुमार द्वारा भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद शरद यादव ने जेडीयू से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद 2018 में उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया.
राजनीतिक गलियारों में चल रही खबरों की माने तो शरद यादव आरजोडी कोटे से राज्यसभा जा सकते है. बिहार में इसी साल जुलाई में राज्यसभा की 5 सीटें खाली होने वाली है. जिसमें दो सीटों पर बीजेपी, एक पर जेडीयू और बाकी दो सीटों पर आरजेडी के सदस्य राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल अपने कोटे से शरद यादव को राज्यसभा भेज सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में शरद यादव ने लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शरद यादव और लालू यादव एक दल में आ सकते है।
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…