Delhi Metro Magenta Line LIVE UPDATES- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस डे के मौके दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मेजेंटा लाइन मेट्रो का तोहफा दिया. बॉटनिकल गार्डन से कालका जी जाने वाली मेजेंटा लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे.
नई दिल्लीः क्रिसमस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो का तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने बोटेनिकल गार्डन से कालका जी जाने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने बॉटनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी तक सफर किया.
नोएडा में मजेंटा लाइन के उद्घाटन और रोड शो के बाद पीएम मोदी सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सभा को संबोधित करने के बाद दो बजे वापस लौट जाएंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं. मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली मेट्रो की यह नई लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की एक मिसाल है. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि यह नई लाइन एक और उदाहरण है कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. मैं भी कल सोमवार को मेट्रो में सफर करूंगा. इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्धाटन करने और उसमें सफर करने का अवसर प्राप्त हुआ.
Noida: PM Narendra Modi onboard #DelhiMetro after inauguration of a stretch of the new Magenta line. The line connects Botanical Garden in Noida with Kalkaji Mandir in Delhi. pic.twitter.com/oEzY4f66wi
— ANI (@ANI) December 25, 2017
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन शुरू होने से बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती होगी. कुल 9 स्टेशन से गुजरेगी मजेंटा लाइन मेट्रो जिनमें बॉटनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोली विहार, शाहीन बाग, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी, कालजा जी मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. मौजूदा यात्रा 52 मिनट का जबकि इस लाइन पर मेट्रो शुरू हो जाने के बाद यह यात्रा मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकेंगे. अभी तक नोएडा से कालका जी जाने वाले यात्रियों को मंडी हाउस से वॉयलेट लाइन की मेट्रो लेनी पड़ती थी.
यह भी पढ़ें- मेट्रो के उद्धाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत
https://youtu.be/MbPCHuCXLXc