Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

Delhi Metro Magenta Line LIVE UPDATES- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस डे के मौके दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मेजेंटा लाइन मेट्रो का तोहफा दिया. बॉटनिकल गार्डन से कालका जी जाने वाली मेजेंटा लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे.

Advertisement
Delhi metro
  • December 25, 2017 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः क्रिसमस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो का तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने बोटेनिकल गार्डन से कालका जी जाने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने बॉटनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी तक सफर किया. 

नोएडा में मजेंटा लाइन के उद्घाटन और रोड शो के बाद पीएम मोदी सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सभा को संबोधित करने के बाद दो बजे वापस लौट जाएंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं. मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली मेट्रो की यह नई लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की एक मिसाल है. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि यह नई लाइन एक और उदाहरण है कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. मैं भी कल सोमवार को मेट्रो में सफर करूंगा. इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्धाटन करने और उसमें सफर करने का अवसर प्राप्त हुआ.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन शुरू होने से बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती होगी. कुल 9 स्टेशन से गुजरेगी मजेंटा लाइन मेट्रो जिनमें बॉटनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोली विहार, शाहीन बाग, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी, कालजा जी मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. मौजूदा यात्रा 52 मिनट का जबकि इस लाइन पर मेट्रो शुरू हो जाने के बाद यह यात्रा मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकेंगे. अभी तक नोएडा से कालका जी जाने वाले यात्रियों को मंडी हाउस से वॉयलेट लाइन की मेट्रो लेनी पड़ती थी.

यह भी पढ़ें- मेट्रो के उद्धाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

फोटो में देखिए दिल्ली की मैजेंटा लाइन मेट्रो की पहली झलक, 25 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्धाटन

https://youtu.be/MbPCHuCXLXc

 

Tags

Advertisement