अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले रविवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से दोबारा मतदान किया गया. चुनाव आयोग ने कहा था कि तकनीकी कारणों से इन केंद्रों पर वोटिंग में दिक्कत आई थी. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी वडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें आयोग ने यह आदेश भी दिया था कि सात विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों की गिनती भी की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे.
गुजरात चुनाव के आखिरी चरण में 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य के चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोट पड़े. वहीं पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था. चुनाव आयोग ने पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग की घोषणा की थी. नतीजे सोमवार 18 दिसंबर को आएंगे. बता दें आयोग को पांच जगहों से ईवीएम मशीनों के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत मिली थी लेकिन जांच के बाद इसके कोई सबूत नहीं मिले थे. यह शिकायतें पाटन, खेड़ा, मेहसाणा जिले, अहमदाबाद जिले के घटलोडिया और पंचमहल जिले के गोधरा से मिली थीं.
दो चरणों में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे. इस दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी की खबरें आई थी जिसके चलते रविवार को चार विधानसभा चुनाव सीटों पर मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: राज्य में हार रही है बीजेपी, नहीं बनेगी सरकार- सांसद संजय ककडे
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…