Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel’s Statue Of Unity Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण

PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel’s Statue Of Unity Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण

PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel's Statue Of Unity Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मू्र्ति स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण किया. इस दौरान मंच पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. यह मूर्ति 522 फिट यानी 182 मीटर ऊंची है. अमेरिका की स्टैच्यू अॉफ लिबर्टी से यह मूर्ति दोगुनी है.

Advertisement
Statue of Unity, Prime Minister Narendra Modi, Sardar Vallabh Bhai Patel, Iron Man of India, tourism, world tallest statue, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, सरदार पटेल, गुजरात, पर्यटन, पीएम नरेंद्र मोदी, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का शुभारंभ
  • October 31, 2018 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभाई पटेल के 143वें जन्मदिन के मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण किया. इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी मौजूद रहे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए शहर और राज्य में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं.  इस प्रतिमा को बनाने में कुल 2989 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पटेल की ये मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और इसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम से जाना जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पटेल ने देश के आजाद होने के बाद हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों को भारत का हिस्सा बना कर एकजुट भारत का परिचय दिया था. मूर्ति का वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है. भीतर लिफ्ट का भी इंतजाम है. अनावरण के बाद से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने इस मूर्ति के बनाए जाने की घोषणा की थी. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. सरदार पटेल को भारत को एकजुट करने के लिए जाना जाता है.

PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel’s Statue Of Unity Highlights:

Tags

Advertisement