नई दिल्लीः हरियाणा की खाप पंचायतों ने कुछ दिनों पहले लव मैरिज(Live In Relationship And Love Marriage) और लिव-इन रिलेशनशिप पर माता-पिता की गवाही अनिवार्य बनाने की मांग की थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने भी इसी मांग को दोहराया है, वहीं संसद में बीजेपी सांसद ने इसपर ठोस कानून बनाने के साथ-साथ घर वालों की सहमति अनिवार्य करने की मांग उठाई है। दरअसल उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को एक खतरनाक बीमारी बताया है और कहा है कि इस बीमारी के खिलाफ कानून बनाया जाना आवश्यक है।
बीजेपी सांसद(Live In Relationship And Love Marriage) ने शून्य काल के समय संसद में बोला कि लव मैरिज(love marriage) में तलाक की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। इसीलिए शादी के लिए माता-पिता की मंजूरी मिलना बेहद जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि भारत देश संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम के लिए मशहूर है। भारत में अरेंज मैरिज की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। शादी के लिए लड़की-लड़के की सहमति के साथ परिजनों की सहमति भी जरूरी है।
सांसद ने कहा शादी जैसे मामलों में सामाजिक रसूक के साथ-साथ खानदान का भी ध्यान रखा जाता है।देश में तलाक की दर महज 1.1 फीसदी है जबकि अमेरिका में ये 40 फीसदी है। लव मैरिज से कई परिवार तक तबाह हो जाते है।
आगे भाजपा सांसद ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप पर भी कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। इसमें दो लोग बिना शादी के ही साथ रहते है, यह एक नई बीमारी पैदा हो गई है। आफताब और श्रद्धा केस का हवाला देते हुए कहा कि इसके परिणाम बेहद खतरनाक और सामाजिक तानेबाने के लिए बेहद घातक हैं।
यह भी पढ़े: Buddha Temples In India: बोधि दिवस आज, जानें महात्मा बुद्ध के भारत में कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर है
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…