दिल्ली. Diesel-Petrol price केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद 22 राज्यों ने वैट में कटौती की है जिसमें कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल […]
दिल्ली. Diesel-Petrol price केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद 22 राज्यों ने वैट में कटौती की है जिसमें कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं लद्दाख शामिल हैं जबकि विपक्ष शासित इन 14 राज्यों ने राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, मेघालय दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने वैट नहीं घटाया है. इसको लेकर मोदी सरकार और विपक्ष आमने सामने है. पीआईबी ने रिलीज जारी कर हकीकत बताई तो कांग्रेस ने पूरा चिट्ठा खोल दिया कि मोदी सरकार ने अभी तक कितनी एक्साइज ड्यूटी बढाई है और 5-10 रुपये घटाकर लोगों को कैसे मूर्ख बना रही है.
इस वजह से दुसरी तरह की समस्याएं पैदा होने लगी है. जैसे कि यूपी में 12 रुपया डीजल-पेट्रोल सस्ता हो गया है और दिल्ली के मुकाबले यूपी में पेट्रोल सस्ता मिल रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये है जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है. जबकि यूपी के लखनऊ में पेट्रोल- 95.28 रुपये और डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह नोएडा में पेट्रोल-95.51 और डीजल 87.01 रुपये है. इसी तरह से पंजाब ने वैट नहीं घटाया तो वहां के लोग पड़ोसी राज्यों हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में डीजल पेट्रोल भराने जाने लगे.