सुनो सुनो अभी…15 मिनट हैं असदुद्दीन ओवैसी के इस स्टेटमेंट पर सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी ने भी ’15 मिनट’ का बयान देना शुरू कर दिया है. औवेसी पर अक्सर लोगों को भड़काने का आरोप लगता रहा है. इसी क्रम में एआईएमआईएम प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ’15 मिनट’ का जिक्र किया है, जो कि उनके भाई अकबरुद्दीन औवेसी की भड़काऊ टिप्पणी थी. […]

Advertisement
सुनो सुनो अभी…15 मिनट हैं असदुद्दीन ओवैसी के इस स्टेटमेंट पर सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

Zohaib Naseem

  • November 14, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी ने भी ’15 मिनट’ का बयान देना शुरू कर दिया है. औवेसी पर अक्सर लोगों को भड़काने का आरोप लगता रहा है. इसी क्रम में एआईएमआईएम प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ’15 मिनट’ का जिक्र किया है, जो कि उनके भाई अकबरुद्दीन औवेसी की भड़काऊ टिप्पणी थी. इतना ही नहीं असदुद्दीन औवेसी मंच पर ऐसा अभिनय भी करने लगे जैसे उन्होंने जो कहा उसमें गलती हो गई हो, जिस पर उन्हें और भी तालियां मिलीं. अब सवाल यह है कि क्या असुद्दिन ओवैसी के 15 मिनट वाले स्टेमेंट पर आप का क्या खयाल? वहीं इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

1-जूनियर ओवैसी के बाद अब सीनियर ओवैसी ने किया 15 मिनट का जिक्र, आपकी राय

नफरती एजेंडा- 62.00%
मुसलमान वोट-15.00%
EC एक्शन ले- 18.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

2- ओवैसी का 15 मिनट वाला बयान बीजेपी के कौन से नारे पर पलटवार है?

बटेंगे तो कटेंगे- 21.00%
एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- 59.00%
कह नहीं सकते- 20.00%

3-ओवैसी फैक्टर महाराष्ट्र चुनाव में किसे नुकसान पहुंचाएगा?

महाविकास अघाड़ी- 46.00%
महायुति- 31.00%
कह नहीं सकते- 23.00%

4-महाराष्ट्र चुनाव में धर्म की राजनीति कौन कर रहा है?

ओवैसी- 33.00%
महायुति- 23.00%
महाविकास अघाड़ी- 44.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

5-महाराष्ट्र के चुनाव में इस बार सबसे सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

हिन्दू-मुसलमान- 5.00%
जातीय जनगणना- 2.00%
कानून-व्यवस्था- 15.00%
विकास- 77.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

 

ये भी पढ़ें: बारात में Nude होकर किया डांस, शर्म की हदें पार, हरकत को देखते ही महिला की झुकीं नजरें

Advertisement