नई दिल्ली: विश्व के 11 देशो में यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में भारत से राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में उदयपुर का नाम शामिल होना राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है. बता दें ये लिस्ट अमेरिका की […]
नई दिल्ली: विश्व के 11 देशो में यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में भारत से राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में उदयपुर का नाम शामिल होना राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है. बता दें ये लिस्ट अमेरिका की एक प्रसिद्ध वेडिंग प्लानिंग ने जारी की है. वेस्टर्न देशो के साथ-साथ भारत में भी अब डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ गया है. सभी इस तरह अपनी शादी करना चाहते है जिससे वे अपनी शादी को और यादगार बना सके.
भारत से राजस्थान के उदयपुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिजी, दुबई, मोरक्को के मार्केस, न्यूजीलैंड, फ्रांस के लोवरवेली, मेक्सिको के सेन मिगुएल डे और साउथ अफ्रीका हैं. पर्यटन विभाग उपनिषक शिखा सक्सेना ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के किसी जगह को डिजिटल इवेंट प्लेटफार्म की सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनेगी जिससे हमारे देश का टूरिज्म काफी बढ़ सकता है.
राजस्थान का उदयपुर किसी परिचय का मोहताज नहीं है. रजवाड़ो की शान और वादियों की खूबसूरत चादर ओढ़े उदयपुर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम बड़े बिज़नेस मैन इस डेस्टिनेशन को पसंद करते है. यहां खूबसूरत झीले, ऊंचे पहाड़, फाइव स्टार होटल, यहां की मेहमान नवाजी, पहाड़ों पर स्थित महल, स्वच्छ हवा और हराभरे वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है. भारत में पर्यटन स्थल के मामले में भी उदयपुर काफी आगे है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस