नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा PG 2024 के लिए परीक्षण शहरों की सूची जारी की है. जो उम्मीदवार इस वर्ष की NEET PG परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं कि उन्हें किस शहर से परीक्षा देनी है. शहरों की सूची का लिंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है.
NEET PG परीक्षा 2024 के टेस्ट शहरों की सूची देखने के लिए आपको इस वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाना होगा. यहां आप परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और सभी तरह के अपडेट भी देख सकते हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज और MOHFW ने फैसला किया है कि इस बार NEET PG परीक्षा 185 शहरों में आयोजित की जाएगी. लिस्ट में शहरों के नाम देखने के बाद तय करें कि आप किस शहर से परीक्षा देना चाहते हैं. NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी और इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे. हालाँकि, यह परीक्षा रद्द हो गई. अब आपको दोबारा नया शहर चुनना होगा. विंडो आज यानी 19 जुलाई को खुलेगी और 22 जुलाई तक विंडो खुली रहेगी. यह विंडो NBEMS की वेबसाइट पर खुलेगी. इस तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं और अपना एग्जाम सेंटर चुनें.
कैंडिडेट को परीक्षा के लिए कौन सा शहर दिया गया है, इसकी जानकारी 29 जुलाई को Email के जरिए दी जाएगी. इस संबंध में एक मेल उनके पंजीकृत Email आईडी पर भेजा जाएगा. टेस्ट शहर के बाद एडमिट कार्ड पर टेस्ट सेंटर की जानकारी दी जाएगी. ये एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी होंगे और यहां से उम्मीदवारों को सेंटर की जानकारी मिल जाएगी.
उम्मीदवार शहर का चयन कर सकते हैं लेकिन परीक्षा का समय नहीं चुन सकते. बोर्ड तय करेगा कि परीक्षा पहली पाली में होगी या दूसरी पाली में. इसकी जानकारी भी कुछ देर में उम्मीदवारों को दे दी जाएगी. शिफ्ट का समय क्या होगा, यह वेबसाइट पर बताया जाएगा. बेहतर होगा कि विवरण जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Also read…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…