Advertisement

NEET PG के लिए टेस्ट सिटी की सूची जारी, कहां देना है पेपर, जानें पूरी जानकारी

NEET PG के लिए टेस्ट सिटी की सूची जारी, कहां देना है पेपर, जानें पूरी जानकारी List of test cities for NEET PG released, where to give the paper, know complete information

Advertisement
NEET PG के लिए टेस्ट सिटी की सूची जारी, कहां देना है पेपर, जानें पूरी जानकारी
  • July 19, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा PG 2024 के लिए परीक्षण शहरों की सूची जारी की है. जो उम्मीदवार इस वर्ष की NEET PG परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं कि उन्हें किस शहर से परीक्षा देनी है. शहरों की सूची का लिंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है.

नोट करें वेबसाइट

NEET PG परीक्षा 2024 के टेस्ट शहरों की सूची देखने के लिए आपको इस वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाना होगा. यहां आप परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और सभी तरह के अपडेट भी देख सकते हैं.

इतने शहरों में होगी परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज और MOHFW ने फैसला किया है कि इस बार NEET PG परीक्षा 185 शहरों में आयोजित की जाएगी. लिस्ट में शहरों के नाम देखने के बाद तय करें कि आप किस शहर से परीक्षा देना चाहते हैं. NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी और इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे. हालाँकि, यह परीक्षा रद्द हो गई. अब आपको दोबारा नया शहर चुनना होगा. विंडो आज यानी 19 जुलाई को खुलेगी और 22 जुलाई तक विंडो खुली रहेगी. यह विंडो NBEMS की वेबसाइट पर खुलेगी. इस तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं और अपना एग्जाम सेंटर चुनें.

जानकारी Email से प्राप्त होगी

कैंडिडेट को परीक्षा के लिए कौन सा शहर दिया गया है, इसकी जानकारी 29 जुलाई को Email के जरिए दी जाएगी. इस संबंध में एक मेल उनके पंजीकृत Email आईडी पर भेजा जाएगा. टेस्ट शहर के बाद एडमिट कार्ड पर टेस्ट सेंटर की जानकारी दी जाएगी. ये एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी होंगे और यहां से उम्मीदवारों को सेंटर की जानकारी मिल जाएगी.

परीक्षा का शिफ्ट नहीं चुन सकते

उम्मीदवार शहर का चयन कर सकते हैं लेकिन परीक्षा का समय नहीं चुन सकते. बोर्ड तय करेगा कि परीक्षा पहली पाली में होगी या दूसरी पाली में. इसकी जानकारी भी कुछ देर में उम्मीदवारों को दे दी जाएगी. शिफ्ट का समय क्या होगा, यह वेबसाइट पर बताया जाएगा. बेहतर होगा कि विवरण जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Also read…

IND vs SL: ‘तू मैच…’ टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!

Advertisement