• होम
  • देश-प्रदेश
  • liquor Scam: ईडी के सामने हाजिर हुए कैलाश गहलोत, बोले- मुझे नहीं पता नायर मेरे बंगले…

liquor Scam: ईडी के सामने हाजिर हुए कैलाश गहलोत, बोले- मुझे नहीं पता नायर मेरे बंगले…

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि विजय नायर उनके बंगले में रहता था। उन्होंने कहा कि वह सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में कभी रहने नहीं गए। शराब घोटाला नहीं हुआः कैलाश […]

liquor Scam: ईडी के सामने हाजिर हुए कैलाश गहलोत, बोले- मुझे नहीं पता नायर मेरे बंगले...
inkhbar News
  • March 31, 2024 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि विजय नायर उनके बंगले में रहता था। उन्होंने कहा कि वह सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में कभी रहने नहीं गए।

शराब घोटाला नहीं हुआः कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत ने कहा कि वह वसंत कुंज स्थित अपने पारिवारिक घर में रह रहे हैं क्योंकि उनके बच्चों का स्कूल उसके सामने हैं। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनसे कोई सवाल जवाब नहीं किया या किसी अन्य से सामना नहीं कराया। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि शराब नीति बनाने में कोई घोटाला नहीं हुआ है और वक्त के साथ इसकी सच्चाई सभी को पता चल जाएगी।

अब तक केजरीवाल समेत चार अरेस्ट

इस मामले में ईडी ने अभी तक सीएम केजरीवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के कविता को अरेस्ट किया गया था। बता दें कि सीएम केजरीवाल लगातार ईडी के नोटिस को नजरअंदाज कर रहे थे। जिसके बाद ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास पहुंच पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति को इस तरह तैयार किया गया, जिससे शराब व्यापारियों को फायदा हुआ। इसके बाद शराब कारोबारियों ने आप को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।