नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि विजय नायर उनके बंगले में रहता था। उन्होंने कहा कि वह सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में कभी रहने नहीं गए। शराब घोटाला नहीं हुआः कैलाश […]
नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि विजय नायर उनके बंगले में रहता था। उन्होंने कहा कि वह सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में कभी रहने नहीं गए।
कैलाश गहलोत ने कहा कि वह वसंत कुंज स्थित अपने पारिवारिक घर में रह रहे हैं क्योंकि उनके बच्चों का स्कूल उसके सामने हैं। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनसे कोई सवाल जवाब नहीं किया या किसी अन्य से सामना नहीं कराया। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि शराब नीति बनाने में कोई घोटाला नहीं हुआ है और वक्त के साथ इसकी सच्चाई सभी को पता चल जाएगी।
इस मामले में ईडी ने अभी तक सीएम केजरीवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के कविता को अरेस्ट किया गया था। बता दें कि सीएम केजरीवाल लगातार ईडी के नोटिस को नजरअंदाज कर रहे थे। जिसके बाद ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास पहुंच पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति को इस तरह तैयार किया गया, जिससे शराब व्यापारियों को फायदा हुआ। इसके बाद शराब कारोबारियों ने आप को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।