नई दिल्ली : शराब घोटाले को लेकर अब CBI की कार्रवाई आगे बढ़ गई है. जहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा 15 और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की गई है. इस लिस्ट में शामिल कई लोग मनीष सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं.
शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. सिसोदिया के अलावा इस मामले में 15 और लोगों के खिलाफ शिकायत हुई है. इस लिस्ट में कई लोग सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं. अब पूछताछ का सिलसिला उनके करीबियों के साथ भी शुरू हो गया है. खबर है कि सिसोदिया के उन करीबियों को सीबीआई दफ्तर में बुलाया है. बता दें, शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में FIR दर्ज की थी. इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बताया गया. उनके अलावा घोटाला मामले में कुछ बड़े अधिकारी और नौकरशाहों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
सिसोदिया और इन कुछ बड़े अधिकारी और नौकरशाहों पर आरोप है कि इन करीबियों ने शराब व्यापारियों से 1 से 4 करोड़ के बीच में कमीशन लिया. उस कमीशन के आधार पर लाइसेंस बांटे गए और बड़े स्तर पर घोटाला हुआ. बहरहाल मनीष सिसोदिया ने खुद को कट्टर ईमानदार बताते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. दूसरी ओर सीबीआई का दावा है कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं. बता दें, शुक्रवार को हुई 14 घंटे की रेड के दौरान CBI के हाथ कुछ जरूरी दस्तावेज लगे हैं. वहीं सीबीआई की FIR कॉपी में अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अरुण पांडे शराब व्यापारियों का नाम है. जहां साफ़ लिखा है कि कमीशन के बदले में ही लाइसेंस दिया जाता था. इन चारों का नाम मनीष सिसोदिया के करीबी के तौर पर लिया जा रहा है.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…