Liquor sales in Delhi: कोविड 19 लॉकडाउन में शराब ब्रिकी की शुरुआत होते ही सरकारी ठेकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं जिससे राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई. ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई टोकन व्यवस्था शुरू की है.
नई दिल्ली. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब की ब्रिकी के लिए ई टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है. जाहिर है, यह फैसला शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनों के बाद ही लिया गया है. दरअसल जैसे ही सरकार ने लॉकडाउन में शराब बिक्री की अनुमति दी, अगले ही दिन ठेकों पर लंबी लंबी कतारें लग गईं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी अधिक हो गया जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस नई व्यवस्था को शुरू किया.
केजरीवाल सरकार ने शराब बिक्री अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी थी लेकिन लोगों ने नियमों को ताक पर रखते हुए लंबी लाइनें लगा दीं. अब ऐसे समय में सरकार का चिंता करना जायज भी है. सरकार ने ई टोकन व्यवस्था के लिए वेब लिंक भी जारी किया है.
कैसे मिलेगा दिल्ली में शराब खरीदने का टोकन
दिल्ली में अगर आपको शराब खरीदने के लिए जाना है तो आपको सरकार की ओर से जारी लिंक पर अपनी जानकारी भरनी होगी जिसके बाद आपको शराब लेने का समय बता दिया जाएगा. आप अपने समय के अनुसार, शराब की दुकान पर खरीदारी कर सकते हैं. ई टोकन जारी करने के लिए जानकारी भरने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ई कूपन भेज दिया जाएगा.