(मनीष सिसोदिया-तिहाड़ जेल)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने 7 मार्च को भी सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि ये AAP नेता से ये पूछताछ अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।
सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में किए गए घोटले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 दिन तक वह सीबीआई की हिरासत में रहे थे। जिसके बाद सोमवार को सीबीआई ने उन्हें राउड एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनकी सरकार में नंबर-2 और नंबर-3 की भूमिका में रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस वक्त जेल में हैं। माना जा रहा है कि शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल के कई और खास लोगों को जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर सकती हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि 24 घंटे फर्जी जांच, हर काम में रोड़े अटकाना, हर काम को रोकना, इससे मोदी सरकार को क्या हासिल होगा?
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…