नई दिल्ली. लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने शराब ब्रिकी की मंजूरी दे दी. इसका खामियाजा ये रहा कि पहले ही दिन शराब के ठेकों के सामने लोगों की लंबी लाइनें बन गईं. इससे बचने के लिए शराब की होम डिलीवरी होने की बात चर्चा में आई. ऐसे में रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब खाने और ग्रॉसरी के साथ साथ शराब की भी होम डिलीवरी करेगी.
सूत्रों की मानें तो कंपनी इसकी तैयारी कर रही है. हालांकि, आपको बता दें कि अभी कानून में इसकी इजाजत नहीं है लेकिन हालात को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार नियमों में रियायत कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शराब की होम डिलीवरी के लिए जोमैटो ने इंटरनेशनल स्पिरिट्स ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को प्रस्ताव भी दिया है. अगर प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो जल्द ही सर्विस शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें कि शराब की ब्रिकी का हमारे देश की अर्थव्यवस्था को अच्छा फायदा मिलता है. लेकिन अब शराब के ठेके पिछले 45 दिनों से बंद है जिसकी वजह से राजस्व का घाटा सरकारों को झेलना पड़ रहा है. अर्थव्यस्था की गाड़ी संभली रहे इसी को देखते हुए सरकार ने शराब की ब्रिकी की मंजूरी दी है. लेकिन अगर इसकी वजह कोरोना वायरस फैलने का खतरा बनता है तो सरकार अपना फैसला वापस भी ले सकती है.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…