नई दिल्ली. लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने शराब ब्रिकी की मंजूरी दे दी. इसका खामियाजा ये रहा कि पहले ही दिन शराब के ठेकों के सामने लोगों की लंबी लाइनें बन गईं. इससे बचने के लिए शराब की होम डिलीवरी होने की बात चर्चा में आई. ऐसे में रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब खाने और ग्रॉसरी के साथ साथ शराब की भी होम डिलीवरी करेगी.
सूत्रों की मानें तो कंपनी इसकी तैयारी कर रही है. हालांकि, आपको बता दें कि अभी कानून में इसकी इजाजत नहीं है लेकिन हालात को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार नियमों में रियायत कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शराब की होम डिलीवरी के लिए जोमैटो ने इंटरनेशनल स्पिरिट्स ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को प्रस्ताव भी दिया है. अगर प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो जल्द ही सर्विस शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें कि शराब की ब्रिकी का हमारे देश की अर्थव्यवस्था को अच्छा फायदा मिलता है. लेकिन अब शराब के ठेके पिछले 45 दिनों से बंद है जिसकी वजह से राजस्व का घाटा सरकारों को झेलना पड़ रहा है. अर्थव्यस्था की गाड़ी संभली रहे इसी को देखते हुए सरकार ने शराब की ब्रिकी की मंजूरी दी है. लेकिन अगर इसकी वजह कोरोना वायरस फैलने का खतरा बनता है तो सरकार अपना फैसला वापस भी ले सकती है.
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…
25 नवंबर 2024 को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत आज 76,698 रुपये…
बांग्लादेश से एक खबर सामने आई है जहां हिंदू नेता और इस्कॉन सदस्य चिन्मय कृष्ण…
खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अली सैफ ने दोनों समुदायों में हुए…
तारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी…