Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मीडिया में छाई गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को कैंसर की खबर, लीलावती हॉस्पीटल ने किया खारिज

मीडिया में छाई गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को कैंसर की खबर, लीलावती हॉस्पीटल ने किया खारिज

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट दर्द के चलते बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है. पर्रिकर के बारे में खबरें आ रही थीं कि उन्हें अग्नाश्य में कैंसर के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जिन्हें अस्पताल ने खारिज किया है.

Advertisement
Goa CM Manohar Parrikar's health
  • February 18, 2018 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बिगड़ गई है. वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. बीजेपी नेता तरुण विजय और लीलावती हॉस्पीटल ने मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में चल रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें उनकी कैंसर के कारण हालत बिगड़ने की बात कही जा रही है. तरुण विजय ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में मनोहर पर्रिकर के बारे में खबरें चल रही हैं कि उनका कैंसर का इलाज चल रहा है ये खबरें पूरी तरह से फेक और असत्य हैं. मैं अभी ओएसडी से मिला हूं जहां उन्होंने कैंसर संबंधी खबरों को झूठा बताया है.

तरुण विजय ने एक न्यूज पोर्टल की खबर के बाद यह ट्वीट किया था. पोर्टल ने विश्वसनीय स्रोत का हवाला देते हुए लिखा था कि मनोहर पर्रिकर अग्नाश्य के कैंसर से जूझ रहे हैं. उनके अग्नाश्य के कैंसर का चौथे चरण पर इलाज चल रहा है. तरुण विजय के अलावा लीलावती हॉस्पीटल ने भी पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए बयान जारी किया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि पर्रिकर को पचनक्रिया संबंधी शिकायत के चलते इलाज के लिए मुंबई अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी. सीएम कार्यालय ने बयान में आगे कहा था कि यह अग्नाशयशोध का मामला है. अस्पताल में उनकी जांच हो चुकी है. एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. पर्रिकर को बुधवार रात पेट दर्द की शिकायत के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पीटल ले जाया गया था.

लेखिका ने सीएम मनोहर पर्रिकर को लिखा खुला खत- कहा, आपके साथ बीयर पीने गोवा आ रहे हैं

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बोले-लड़कियां बियर पीने लगी हैं, इस बात से डर गया हूं

Tags

Advertisement