नई दिल्ली। आईएएस टीना डाबी की तरह ही आईएएस अनन्या दास को भी मुस्लिम लड़के से प्यार में धोखा मिला। अनन्या दास का जन्म 15 मई 1992 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने जेईई परीक्षा पास की। आईआईटी मद्रास से बीटेक किया। इतना ही नहीं उन्होंने बिट्स पिलानी से इकोनॉमिक्स में एमएससी किया। आपको बता दें आईएएस का प्यार एक बार सफल नहीं हुआ तो उन्होंने दूसरी शादी कर ली।
संबलपुर की कलेक्टर अनन्या दास को भी टीना डाबी की तरह ही तलाक का दर्द झेलना पड़ा। आईएएस अनन्या दास उसी बैच की अफसर हैं, जिस बैच में टॉपर टीना डाबी थीं यानी कि 2016 बैच. अनन्या दास आईएएस अब्दाल अख्तर से शादी की लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगी। इसके बाद उनका तलाक हो गया। अनन्या दास की दूसरी शादी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल राणा से हुई। आईएएस चंचल राणा की पहली शादी रायगढ़ कलेक्टर स्वधा देव सिंह से हुई थी। उनका रिश्ता भी ठीक नहीं रहा और दोनों का तलाक हो गया। अब ये दोनों आईएएस अधिकारी अपने-अपने पार्टनर से तलाक लेकर एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं।
अनन्या दास ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल किया। ट्रेनिंग के बाद अनन्या दास को गुजरात कैडर अलॉट किया गया था। उन्होंने आईएएस अब्दाल अख्तर से शादी की और शादी के बाद अपना कैडर बदलवाकर ओडिशा कैडर करा लिया। वहीं उनके दूसरे पति आईएएस चंचल राणा बलांगीर के कलेक्टर हैं। चंचल राणा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने बीटेक के बाद यूपीएससी परीक्षा दी। 2014 बैच के अफसर चंचल राणा को ऑल इंडिया 7वीं रैंक मिली थी।
Also Read- दिल्ली के नए सीएम को चुनेंगे भाजपा के ये 2 पर्यवेक्षक, लिफ़ाफ़े में बंद हुआ नाम
राजस्थान के किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, अब हर साल मिलेंगे 9 हजार रुपये