कोलकाता/नई दिल्ली: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हुए 15 दिन बीत चुके हैं. इस बीच अब बांग्लादेश के पड़ोस में स्थित भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में भी तख्तापलट की चर्चा है. सोशल मीडिया पर ऐसी सुगबुगाहट है कि हसीना की तरह ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का भी तख्तापलट हो सकता है. ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
बता दें कि कोलाकाता रेप केस पर जब पूरे देश में हंगामा हुआ. सभी राजनीतिक दलों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान ममता के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे. अभिषेक की इस चुप्पी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अभिषेक अपनी बुआ ममता से नाराज चल रहे हैं. वह किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
सियासी गलियारों की चर्चाओं की मानें तो अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के पुराने नेताओं से परेशान हैं. वह चाहते हैं कि टीएमसी में युवा नेताओं को आगे बढ़ाया जाए, लेकिन ममता का भरोसा अभी पुराने नेताओं पर है. लोकसभा चुनाव के वक्त भी ममता और अभिषेक के बीच तकरार सामने आई थी. उस वक्त भी बताया गया कि अभिषेक की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नहीं बन रही है. इस दौरान काफी दिनों तक अभिषेक टीएमसी की बैठकों से दूर नजर आए. हालांकि चुनावी नतीजे के बाद वह फिर से पार्टी में सक्रिय हो गए.
कोलकाता रेप केस: CBI जांच में अगर ये सच सामने आया… तो समझो पश्चिम बंगाल से ममता राज खत्म!
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…