नई दिल्ली: 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुना गया है. बुधवार (16 जून) को सत्ताधारी गठबंधन NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल […]
नई दिल्ली: 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुना गया है. बुधवार (16 जून) को सत्ताधारी गठबंधन NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर की कुर्सी तक छोड़ने गए है.
पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसदों ने ओम बिड़ला को दोबारा स्पीकर बनने पर बधाई दी. इस बीच विपक्ष के एक महिला ने सांसद ने स्पीकर बिड़ला से एक अपील की है.
दरअसल, ओम बिड़ला के फिर से स्पीकर बनने पर जब सभी सांसद उन्हें बधाई दे रहे थे, उसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने स्पीकर से एक अपील की. सांसद सुले ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आपने जो काम किया, वो काफी सराहनीय है.
पिछले पांच सालों में आपने बतौर स्पीकर बहुत अच्छा काम किया, लेकिन जब 150 सांसद सस्पेंड हुए, तब हम सबको बहुत दुख हुआ. हम चाहते हैं कि इस बार सस्पेंशन न हो और हम सब मिलकर काम करें. सभी सांसदों के लिए बातचीत का ऑप्शन खुला रहे.
विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी काफी दिनों बाद कुर्ते में दिखे, संसद में PM मोदी संग की कदमताल