नई दिल्ली: नवंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड नहीं है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली में नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी गर्मी का अहसास हो रहा है. स्मॉग के कारण सुबह-शाम उमस रहती है. दिन में धूप के कारण गर्मी हो जाती है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 15 नवंबर के बाद पहाड़ी राज्यों में अच्छी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन राजधानी के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं, जबकि World Meteorological Organization ने भविष्यवाणी की है कि ला नीना (हवाएँ सामान्य से अधिक तेज़ होती है) के प्रभाव के कारण दिल्ली में इस बार सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है.
IMD के मुताबिक, 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. कल घने कोहरे के कारण अमृतसर, पंजाब और हिमाचल में visibility zero रही. पंजाब के पश्चिमी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार में सुबह-शाम हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. वहीं झारखंड में अगले 4 दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 12 नवंबर को सुबह के समय कोहरा या धुंध रहने की संभावना है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 15 नवंबर तक इस मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. बिहार में भी मौसम कायही हाल है.
Dense fog in isolated pockets of Himachal Pradesh during next 5 days.#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #HimachalPradesh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @HPSDMA pic.twitter.com/ftuVgjmVcK
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 11, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम की ओर तमिलनाडु और श्रीनगर की ओर बढ़ने की संभावना है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम मध्य खाड़ी तक फैली हुई है, जो उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से बंगाल तक फैली हुई है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ 14 नवंबर 2024 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
1. केरल
2. तमिलनाडु
3. आंध्र प्रदेश
4. पुदुचेरी और कर्नाटक
इन सभी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. 12-15 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में बारिश होगी. 12-17 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 13-17 नवंबर के बीच केरल और माहे में भारी बारिश होगी. 12 और 13 को रायलसीमा, 13 और 14 को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश और 12-14 नवंबर के दौरान यानम में बादल छाए रहेंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर में कल हुई बर्फबारी से मौसम बदल गया. मौसम की पहली बर्फबारी आज सुबह किश्तवाड़ में और कल गुरेज घाटी और गुलमर्ग के ऊंचे इलाकों में हुई. मौसम विभाग ने आज भी कश्मीर घाटी में बर्फबारी की आशंका जताई है.
Also read…
चुनाव जीतने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे राहुल! इलेक्शन कमीशन पहुंची BJP