नई दिल्ली: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दिन के समय तेज घूप निकल रही है. मगर शाम होते ही हल्की ठंड हो जाती है. वहीं यूपी बिहार, हरियाणा और पंजाब उत्तराखंड में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. और हल्की धुंध भी छाने लगी है. रात में चादर ओढ़ने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट आएगी. आज दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहने वाला है. सुबह और शाम के में हल्की ठंड का अहसास होगा. वहीं दिल्ली में 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा.
बता दें दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश कर्नाटक, में बारिश हो रही है. कहीं पर तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने दक्षिण के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश के अलावा बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने चेन्नई और बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं रानीपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में भी भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़े:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…